Dr. B.R. Ambedkar:बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय Lucknow

समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ सहित सभी जिलों के समाजवादी पार्टी कार्यालयों में आज बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

Dr. B.R. Ambedkar बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय Lucknow
Img Credit:FB

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब को भारतीय संविधान के निर्माता एवं महान समाजDr. B.R. Ambedkar बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय Luckno सुधारक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी ने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और शोषित वंचित वर्ग को आरक्षण तथा सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया। एक व्यक्ति एक मत का विधान बनाकर उन्होंने गरीब-अमीर सबको एक समान वोट का अधिकार दिया। यह उनका सबसे बड़ा योगदान है।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय समाज में जाति को लेकर भेदभाव दूर करने के लिए गांधी जी के साथ बाबा साहब ने दलितों, वंचितों, शोषितों और आदिवासियों को भी सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया। संविधान की व्यवस्था के अनुसार मंडल कमीशन से पिछड़ों, दलितों के हक और सम्मान की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना की मांग सड़क से सदन तक उठा रही है ताकि समाज में हर जाति को समानुपातिक भागीदारी तय हो सके।

 

Img Credit FB

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना आज की बड़ी जरूरत है। आजाद भारत की नींव मजबूत करने में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, डॉ0 राममनोहर लोहिया और नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। भाजपा लोकतंत्र में अविश्वास पैदा करने की साजिश में लगी है। इस साजिश को सफल नहीं होने देने का हमें संकल्प लेना है। समाजवादी सरकार आने पर व्यवस्था परिवर्तन करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, मिठाई लाल भारती, नरेन्द्र वर्मा, आर.के. चौधरी, अरविन्द कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, सर्वेश अम्बेडकर, बैजनाथ दुबे, लोटनराम निषाद, जुगल किशोर बाल्मीकि, डॉ0 राजवर्धन सिंह, पासी जयवीर सिंह, शिल्पी चौधरी, एस.के. राय, सुदीप सेन, पायल सिंह, डॉ0 कुलदीप सक्सेना, डॉ0 आर.ए. उस्मानी, श्रीमती शर्मिला महाराज, प्रीति तिवारी, शिवशंकर पटेल, प्रदीप सिंह पन्नू आदि ने भी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *