प्रखर समाजवादी नेता लोक बंधु राज नारायण जी की 106 वीं जयंती मनाई गई समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय समेत प्रत्येक जिलों में जयंती मना कर नमन किया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी का कहना है कि लोकतंत्र, समाजवाद और सामाजिक सद्भाव के लिए श्री राज नारायण ने आजीवन संघर्ष किया था। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में बाल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आपातकाल सहित अनेक बार जेल यातना भोगी थी। लोकबंधु ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में लेकर संसद में गरीबों, किसानों, नौजवानों की आवाज उठाई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने गांव-गांव चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के लिए चिकित्सा मित्र बनाने की व्यवस्था की थी। राज नारायण जी सतत सत्याग्रहित थे डॉ राम मनोहर लोहिया जी ने ठीक ही कहा था, कि राज नारायण का सीना शेर का है। लेकिन तरीका गांधी जी का है। उन्होंने जुल्म के सामने कभी नहीं झुकने का पाठ पढ़ाया था।
जान सामान्य के दुःख दर्द के प्रति उनमें आक्रोश था पर विरोध में हिंसा का निषेध था।
प्रखर समाजवादी नेता लोक बंधु राज नारायण जी की 106 वीं जयंती राजधानी लखनऊ सहित आज प्रदेश के प्रत्येक जनपद में सादगी के साथ मनाई गई समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में लोक बंधु राज नारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके संघर्ष जीवन को याद किया गया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र चौधरी जी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी,पूर्व कैबिनेट मंत्री सर्वश्री ओमप्रकाश सिंह जी,अंबिका चौधरी जी, नारद राय जी, पूर्व सांसद श्री अरविंद सिंह जी, श्री राज नारायण जी के चित्र पर माला अर्पण कर नमन किया।
लोक बंधु राज नारायण के प्रति सर्व श्री रामवृक्ष सिंह यादव जी,व्यास जी गोंड,संजय विद्यार्थी सविता जी लोटन राम निषाद जी, राज रजनीश राय जी, धर्मराज जी, विजय बहादुर जी श्रीमती वंदना चतुर्वेदी जी, अनूप सिंह जी, अक्षय कुमार चौधरी जी, मनदीप भाटी जी, पवन प्रधान जी,प्रभुनाथ यादव जी,उदय प्रकाश जी, अच्छे लाल सोनी जी, डॉक्टर हरिश्चंद्र जी, राधेश्याम जी, एमपी यादव जी,रणवीर यादव जी, राम दशरथ विद्यार्थी जी,देवेंद्र यादव जी, गंगा प्रसाद यादव जी, शैलेश जी, रमेश जी, अजीत जी, कुमार पाल जी, बाबूराम जी, राजेश कुशवाहा जी, विजय प्रताप जी, अनिल यादव जी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया
नेताजी मुलायम सिंह यादव जी यादव जी के जन्मदिवस 85 वीं जयंती पर सैफई में मुलायम सिंह स्मारक का शिलान्यास किया गया
समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव जी की 85 वीं जयंती पर मुख्य कार्यक्रम आज सफाई में हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव नेताजी के जन्म भूमि सैफई में नेताजी की याद में भव्य स्मारक बनाने के लिए भूमि पूजन किया।
यह स्मारक 8.3 एकड़ भूमि पर नेताजी की समाधि स्थल पर तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि आज के दिन हम सभी लोग नेताजी को याद कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को धन्यवाद और आभार उन्होंने कहा कि नेता जी ना कभी सैफई को भूले और ना ही अपने लोगों को भूले। नेताजी ने जीवन भर धरती पर संघर्ष किया धरती पर चोट खाकर धरती पुत्र बने। नेताजी ने संघर्ष के तमाम साथियों को हमेशा याद रखा और उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि तमाम लोगों से विचार विमर्श और दुनिया भर के समाज सुधारको के स्मार्को के बारे में जानने के बाद तय किया गया, कि अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के स्मारक की तर्ज पर सैफई में नेताजी की याद में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। नेताजी जी जिस मिट्टी में पैदा हुए पले-बढे और ऊंचाइयों तक पहुंचे उसी मिट्टी पर नेताजी का ऐतिहासिक स्मारक बन रहा है।

उन्होंने कहा कि नेता जी का स्मारक बनने के बाद यह स्थल आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्थल बनेगा। यह प्रकाश स्तंभ की तरह काम करेगा श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी ने अपने जीवन में ऐसे ऐसे फैसले लिए जिसने देश की राजनीति को मोड़ने का काम किया। हर समाजवादी के पास नेताजी के कुछ ना कुछ यादें हैं। उनका नेता जी का साथ रहा है नेताजी ने हम सभी लोगों को जो राजनीतिक,सामाजिक रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाएं। यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि देश के सामने जब भी संकट आया नेताजी और समाजवादियों ने आगे बढ़ाकर देश को बचाने का काम किया समाजवादी लोग नेताजी की नेताजी से प्रेरणा लेकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ने का काम करेंगे ।
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी ने नेताजी मुलायम सिंह यादव जी को याद करते हुए कहा कि आज समाजवादियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने शुभ मुहूर्त में नेताजी की याद में मेमोरियल का शिलान्यास किया है। यह विश्व विख्यात और प्रेरणादायक होगा यह स्मारक अनंत काल तक अन्याय खिलाफ लड़ने वालों और लाखों समाजवादियों को प्रेरणा देने का काम करेगा। नेताजी ने जो काम शुरू किया था उसे आगे बढ़ाना है। किसानों, गरीबों,पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को उनका हक और सम्मान दिलाना है।
राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादियों ने गरीबों,किसानों, नौजवानों और अन्य सभी वर्गों के लिए लड़ाई लड़ी है। नेताजी ने संघर्ष के बल पर राजनीतिक ऊंचाइयों को हासिल किया। नेताजी जब- जब यहां आए बहुत काम किया दवाई ,पढ़ाई ,सिंचाई मुफ्त कर गरीबों के लिए कल्याणकारी जनहितकारी योजनाएं चलाई, श्री अखिलेश यादव नेताजी का सपना पूरा करेंगे। श्री अखिलेश यादव ने सरकार के दौरान नेताजी की तर्ज पर काम किया है,बिजली सड़क शिक्षा गरीबों के लिए काम किया है ।
पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह जी ने कहा कि नेताजी अपने पराए सब का दिल जीतना जानते थे। वह सम्मान देना और दिलाना भी जानते थे। पैसा कभी चुनाव नहीं जिताता है,संगठन के बूते लड़ा जाता है। उनके बताएं हुए रास्तों पर चलना बड़ी श्रद्धांजलि होगी।जब नेताजी का स्मारक बनकर तैयार होगा तो बहुत ही भव्य होगा ।
मैनपुरी से सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी ने कहा कि नेता जी के विचार हमेशा हमारे और आने वाले पीढ़ियां के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि नेता जी के व्यक्तित्व के बारे में जितनी बात की जाए कम है। उनके लिए सबसे प्रिय समाजवादी पार्टी और समाजवादी परिवार था। नेताजी स्वयं में एक क्रांति थे। ऐसी क्रांतियां हम सबके जेहन में जीवित रहेंंगी।आज हम लोगों को संकल्प लेकर जाना है । कोई भी परिस्थिति आ जाए हम लोगों को खुद को पीछे कर समाजवादी पार्टी को बढ़ाना है। मजबूत करना है आज सभी प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और नेताजी को याद किया।
श्री अखिलेश यादव जी ने नेताजी के पुराने साथियों एवं वरिष्ठ समाजवादी नेताओं को सभी सम्मानित किया प्रदेश महामंत्री श्री जयशंकर पांडे द्वारा लिखित नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव पर पुस्तक का विमोचन हुआ।