Election 2024: अखिलेश यादव ने पीलीभीत से भारी हूंकर

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पीलीभीत में इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री भगवत शरण गंगवार के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की पीलीभीत का नाम भी सुनते सत्ता पक्ष के नेताओं के चेहरे पीले पड़े जा रहे हैं। पीलीभीत से इस बार समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि भाजपा दिल्ली की सरकार में आई है,महंगाई बढ़ा दिया है, महंगाई बढ़ती जा रही है, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस,खाने पीने की चीज सबके दाम बढ़ा दिए हैं। 2014 से 2024 के बीच महंगाई कई गुना बढ़ गई है,सत्ता पक्ष को सरकार ने महंगाई नहीं रोकी महंगाई के कारण जनता परेशान है ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी चुनावी रण में जनता से बोल रहे थे। उन्होंने कहा की किसान पूरे देश में छुट्टा जानवरों से परेशान है। और पीलीभीत में तो जंगली जानवरों से भी काफी परेशान है।पूरे प्रदेश के किसानों की फसल बर्बाद हो रही है ।
अखिलेश यादव ने कहा, कि पीलीभीत में समाजवादी की जीत रही है, इस बार इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है। दुखी जनता ने मन बना लिया है,इंडिया गठबंधन जीतने जा रही है। जनता दुखी है इंडिया गठबंधन की सरकार ने सरकार बनाने जा रही है। यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है । लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। भाईचारा बढ़ाने का चुनाव है । किसानों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी बोल रहे थे। किसानों का एमएसपी कानून गारंटी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी। तो किसानों की सिंचाई मुफ्त सिंचाई की थी,समाजवादी पार्टी सरकार ने पहली बार किसानों की खतौनी भी ₹ 15 में सीधे हाथ में का कार्य किया किसानों को आज भी इन योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में कई अस्पताल अस्पताल बनवाये हैं, और समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में खेलने के लिए बहुत बड़ा इकाना स्टेडियम भी बनवाया । और लखनऊ से आगरा तक आगरा एक्सप्रेस से बनवाकर सीधे किसानों को जोड़ने का सुविधा दी इसके साथ-साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार इस बार जनता बनाने जा रही है और जनता से अपील की इस बार इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार जी को ऐतिहासिक जीत दिला देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *