अखिलेश यादव ने बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी श्री दीपक सैनी और नगीना लोकसभा प्रत्याशी श्री मनोज कुमार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी पहुंचे जिला बिजनौर पहुंचकर श्री अखिलेश यादव जी ने बिजनौर(4) लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री दीपक सिंह सैनी जी की चुनावी जनसभा नगीना(5) लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री मनोज कुमार जी की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विशाल जनसभा में आए हुए जन सैलाब को नमन किया और दूर-दूर तक मैदान में जगह खाली नहीं थी। श्री अखिलेश यादव जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, कि भाजपा सरकार में आज महंगाई कहां पहुंच गई है। किसान परेशान है, नौजवान परेशान है, महिलाएं परेशान हैं,श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि यह विशेष परिस्थितियों का यह चुनाव है। एक तरफ संविधान बचाने वाले समाजवादी और इंडिया गठबंधन के लोग हैं,तो वहीं दूसरी तरफ संविधान को कमजोर करने वाली भाजपा, उन्होंने कहा आज इस पश्चिम की तरफ से यूपी में परिवर्तन की हवा चल पड़ी है, और इस बार समाजवादी पार्टी PDA परिवार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रहा है। इस बार समाजवादी पार्ट इंडिया गठबंधन यूपी में 80 में 80 सीटें जीतने जा रहा है।
श्री अखिलेश यादव जी ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा,कि सरकार किसान नौजवानों को धोखा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा किसानों को उनकी लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रही है। अखिलेश यादव जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब-जब यूपी में आई, तो किसानों के मसीहा नेताजी मुलायम सिंह यादव जी ने उत्तर प्रदेश में चुंगी माफ करने का काम किया था। नेताजी ने किसानों के गांव से दूर तहसील तक भरी दुपहरी में जब कोई किसान पैदल घर से चलकर 5 से 10 किलोमीटर जाता था । खतौनी लेने तहसील जाता और किसानों को कभी-कभी अधिकारी भी नहीं मिलते तो उन्हें उल्टे पैर वापस घर आना पड़ता था। नंगे पैरों में जल जानें से छाले पड़ जाते,लेकिन जब नेताजी की 2004 में यूपी के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने किसानों के लिए हर तहसील में कंप्यूटर से खतौनी देने का कार्य शुरू किया गया। और आज भी किसान सीधे जाकर के ₹15 से ₹20 में खतौनी मिल रही है। श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि आज जिस दौर से देश गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बिजनौर लोकसभा सीट से श्री दीपक सैनी जी को जीता देना और नगीना विधानसभा से लोकसभा सीट से श्री मनोज कुमार को जिताकर दिल्ली पहुंचा देना यही मेरी आपसे अपील है यही मेरी गुजारिश है।