2023 विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश:अखिलेश यादव ने पहली चुनावी जन सभा को किया संबोधित

अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में पहली चुनावी जन सभा को किया संबोधित किया मध्य प्रदेश में हो रहे 2023 विधानसभा चुनाव में, समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कल दिनांक 3 अक्टूबर को चंदला विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। “जहां चंदला विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार जी को विशाल सभा में आई जनता से अपील करते हुए कहा कि चंदला की जनता ने पहले भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को आशीर्वाद दिया है” और इस बार भी चंद्र की सम्मानित जनता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र अहिरवार को जीतकर विधानसभा पहुंचने का काम किया। अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश की जनता से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की, अखिलेश यादव जी ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस से बात हुई थी। लग रहा था गठबंधन हो जाएगा। लेकिन अच्छा हुआ कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही हमें आगाह कर दिया यदि बाद में पता चलता, “तो शायद समाजवादी पार्टी चुनाव मध्य प्रदेश में नहीं लड़ पाती, अबसमाजवादियों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद मंडल कमीशन लागू हुआ। पहले कांग्रेस ने तो मंडल कमीशन लागू होने नहीं दिया श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी लोगों को, सभी जातियों को,सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है। समाजवादी कभी जातिवादी नहीं होते, समाजवादी सब की बात करते हैं । समाजवादी सबके लिए कार्य करते हैं। आपको यह बता रहा हूं!कि समाजवादी पार्टी की जब सत्ता आएगी तो जाति जनगणना कराकर सभी को आबादी के हिसाब से हक और सम्मान दिया जाएगा। अखिलेश यादव जी ने कहा कि मध्य प्रदेश में आज पार्टी की पहली जनसभा है लोगों में भारी उत्साह और जोश दिख रहा है हमें पूरा भरोसा है कि समाजवादियों को जनता का भारी समर्थन मिलेगा