समाजवादी पार्टी ने मऊ ज़िला की घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के आज़म खाँ सहित 14 स्टार प्रचारक के नाम किए घोषित

समाजवादी पार्टी ने मऊ ज़िला की घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के आज़म खाँ सहित 14 स्टार प्रचारक के नाम किए घोषित मऊ ज़िले में घोसी विधानसभा में 5 सितंबर को होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आज स्टर प्रचारकों के नाम घोषित कर दिये स्टार प्रचारकों में जो नाम घोषित किए गए उनमें से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मा. आज़म खाँ , पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव एवं

ये समाजवादी स्टार प्रचारक नेता सँभालेंगे घोसी विधानसभा उपचुनाव की कमान

  • अखिलेश यादव
  • प्रो रामगोपाल यादव
  • किरणमय नन्दा
  • शिवपाल सिंह यादव
  • आजम खां
  • स्वामी प्रसाद मौर्य
  • लालजी वर्मा
  • राम अचल राजभर
  • इन्द्रजीत सरोज
  • बलराम यादव
  • नरेश उत्तम पटेल
  • अबू आसिम आज़मी
  • रामगोविन्द चौधरी
  • हाजी इरफान अंसारी
  • ओम प्रकाश सिंह
  • राम आसरे विश्वकर्मा

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *