समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश जिला/महानगर के अध्यक्ष व महासचिव घोषित कर दिए गए हैं

 

समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश जिला/महानगर के अध्यक्ष व महासचिव घोषित कर दिए गए हैं

समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी प्रदेश  अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल  की स्वीकृत से शिक्षक सभा के  प्रदेश  अध्यक्ष डॉ एस पी .सिंह बघेल जी ने समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश जिला/महानगर के अध्यक्ष व महासचिव घोषित कर दिए गए हैं श्री सीताराम सहगल जी को सहारनपुर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है श्री अक्षय कुमार जी को मुजफ्फरनगर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है श्री कमलेश कुमार यादव जी को फिरोजाबाद से जिला अध्यक्ष बनाया गया है श्री जगदीश पटेल जी को पीलीभीत से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है श्री राज बहादुर सिंह जी को उन्नाव से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है श्री लोकेंद्र कुमार खरे को महोबा से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है डॉक्टर दिनेश कुमार पटेल जी को हमीरपुर से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है  श्री विनोद कुमार जी को जलौन से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है सिर्फ प्रत्यूष कुमार चौधरी जी को अंबेडकर नगर से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है श्री बब्बन यादव जी को सुल्तानपुर से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है श्री सुरेश कुमार गौतम अलीगढ़ डॉक्टर दिवाकर यादव लखनऊ श्री मनीष कुमार यादव जी को श्रावस्ती से श्री कृष्ण पाल सिंह जी को मेरठ से श्री मोहन मोहम्मद खालिद जी को गाजियाबाद से श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी को बागपत से वाहिद हुसैन जी को संभाल से सुलेखा श्रीवास्तव जी को आगरा से श्री योगेंद्र नाथ यादव जी को बलिया से श्री सूर्यभान यादव जी का माउस है श्री विजय सिंह पटेल जी को कौशांबी से श्री रविकांत जी को हाथरस से श्री तुंगीश यादव जी को मुरादाबाद से श्री चंद्रकेश गुरु जी को बदायूं से श्री जगदीश यादव जी को प्रतापगढ़ से श्री विनोद सिंह यादव जी को शाहजहांपुर से श्री अरविंद यादव जी को फर्रुखाबाद से सिर्फ ब्रह्म प्रकाश वर्मा जी को सीतापुर से श्री अमित कुमार यादव जी को  कन्नौज से संजीव गुर्जर  अध्यक्ष बुलंदशहर

महानगर अध्यक्षों की लिस्ट

श्री रवीन्द्र उपाध्याय फिरोजाबाद से महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया है, श्री राजेश जी को अलीगढ़ से, श्री सलाउद्दीन जी को मेरठ से, एसपी सिंह जी को गाजियाबाद से ,डॉक्टर नंदिनी समधिया, झांसी, सरफराज अहमद जी को मुरादाबाद से, नजमुल हसन जी को गोरखपुर

जिला अध्यक्ष महासचिव की लिस्ट

प्रतिपाल सिंह प्रजापति जालौन,  रमेश राजभर अंबेडकर नगर,डॉक्टर दिलीप कुमार पासवान लखनऊ, श्री शैलेंद्र वर्मा श्रावस्ती श्री उत्तम सिंह यादव कौशांबी, श्री तिलमिल सिंह यादव बुलंदशहर, श्री विनय वर्मा प्रतापगढ़

समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी प्रदेश  अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल  की स्वीकृत से समाजवादी पार्टी मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष धनी लाल श्रमिक जी ने

श्री राजेंद्र शहर जिला अध्यक्ष झांसी ,मोहम्मद शाकिर शाकिर अली मुरादाबाद, श्री जग मोहन बलिया ,श्री उमेश वर्मा लखनऊ, श्री प्रेम कुमार सुल्तानपुर, श्री देवेंद्र वलियान शामली, शिव मुलायम यादव सरावसती, श्री सुनील पवार सोनभद्र,श्री यशवीर सिंह बरेली, महानगर अध्यक्ष श्री सहजादे अली गोरखपुर, श्री चंद्र किशोर सिंह गाजियाबाद अब्दुल रहीम वाराणसी, श्री मुन्नी अजीज मुरादाबाद की कमान दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *