लखनऊ की ऐसी 5 जगह जहां गदर फिल्म की शूटिंग हुई
- लखनऊ काला मार्टिनियर कॉलेज (La Martinière Boys College ) जो गोमती नदी के किनारे हजरतगंज से पूर्व की दिशा में एक किलोमीटर दूरी स्थित है जहां पर नकली पाकिस्तान दिखाया गया और नल उखड़ने वाला सीन भी वहीं पर शूट किया गया है
- केसर बाग के सफेद बारादरी के किनारे से जब मूवी के हीरो सनी देओल डीसीएम से भागते हुए दिखाया गया है इसमें उनके छोटे बच्चा और फिल्म के की नायिका बैठी है हो है और उसी रास्ते से होते हुए जाते हैं
- लखनऊ का हेरिटेज जॉन है जहां पर ट्रक से भागते हुए अपने बच्चे के साथ फिल्म के हीरो सनी देओल और साथ में उनका बेटा और फिल्म की हीरोइन अमीषा पटेल (सकीना) के साथ भागते और पाकिस्तान फ़ौज उनके पीछे गाड़ी से दौड़ती है लखनऊ का पक्का पुल जो रोमी गेट से 200 मी पूर्व की ओर
- 50 मीटर दूरी पर गोमती नदी पर अंग्रेजों के जमाने का बना पुल इसी रास्ते सनी देओल फिल्म के हीरो और फैमिली के साथ एक सीतापुर रोड की तरह तरफ भागते जाते हैं जहां पुल पर कोई गोल दागा जाते हैं आज की लपटों को लेते हुए पाकिस्तानी फौज पीछे दिखाई गई है
- लखनऊ की ताज होटल जिसमें फिल्म के खलनायक अमरीश पुरी लोन में बैठे होते हैं और इस वक्त उनकी बेटी सकीना अमीषा पटेल का इंडिया से फोन आता है वह दृश्य इसी जगह का है
