UP MLC चुनाव 2024 : सपा के तीन उम्मीदवार विधान परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए
उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री बलराम यादव जी, श्री शाह आलम गुड्डू जमाली जी, श्री किरण पाल कश्यप पूर्व मंत्री जी को निर्विरोध विधानसभा परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने बधाई दी है।
समाजवादी पार्टी के सभी विधान परिषद उत्तर प्रदेश के चुनाव में विजय हुए सदस्य आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में पहुंचे जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी पूर्व मंत्री माननीय बलराम यादव जी को श्री शाह आलम गुड्डू जमाली जी को श्री किरण पाल कश्यप जी को बधाई देते हुए लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को भी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जुट जाने को कहा! वही श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि समाजवादी विधानसभा विधान परिषद उच्च सदन में लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसानों,नौजवानों, मजदूर महिलाओं के मुद्दों को लेकर तथा सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।
श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कई चिंता जाहिर करते हुऐ,उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा तथा सभी सम्मान आदि मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा ।श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज और संविधान को आधार पर पिछड़ों,दलित, अल्पसंख्यकों के हम एवं सम्मान की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकार की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य अपनेसदन में करेंगे।