मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में छात्रों से की मुलाकात

समाजवादी पार्टी मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर के चौधरी ने आज लखनऊ की राजधानी स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंचकर पीड़ित छात्रों से मिले माननीय सांसद जी ने छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और जाना और निराकरण करने की बात कही ,
विदित है कि विगत दिनों यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों द्वारा करीब 25 दलित छात्रों से मारपीट करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कुछ छात्रों को निलंबित कर दिया गया था।

छात्रों ने बताया कि लाइब्रेरी बादल है। बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, छात्रों ने विश्वविद्यालय की बहुत सी समस्याओं को मा सांसद आर के चौधरी को अवगत कराया, विश्वविद्यालय के छात्रों की बातों को सुनकर, मोहनलालगंज सांसद आर के चौधरी ने उनकी समस्याओं को भारत सरकार व संसद में रखकर निराकरण करने ने की बात कहते हुए छात्रों को आश्वासन दिया श्री चौधरी ने कहा,कि इस व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी लंबी और निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, रावत बचन सिंह यादव, पवन चौधरी, मनीष कुमार, सौरभ यादव सहित विश्वविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।

 

खबर:samajwadi party FB page
मुख्य प्रवक्ता: श्री राजेंद्र चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *