spsl.online

RiverFront Lucknow :”यह लंदन नहीं लखनऊ है-गोमती रिवर फ्रंट

 LUCKNOW GOMTI RIVERFRONT :गोमती रिवर फ्रंट

ये लखनऊ की सरज़मीं 

ये शहर लालादार है, यहाँ दिलों में प्यार है

जिधर नज़र उठाइये, बहार ही बहार है

                         -Shakeel Badayuni

Riverfront Lucknow

लखनऊ नवाबों का शहर एतिहासिक इमारतें दुनिया में इसकी नज़ाकत और नफ़ासत अदब की मिशाल को दुनिया सलाम करती है ये एतिहासिक इमारतें लखनऊ की गोमती नदी के किनारों पर स्पर्श करती नज़र आती है

आज बात होने वाली है लखनऊ के 6 किमी लंबे पार्क की, रिवर फ्रंट

RiverFront Lucknow

लखनऊ रिवर फ्रंट समाजवादी पार्टी सरकार में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने बनवाया इसका उद्घाटन 2016 में कर आम जनता को सौंप दिया अखिलेश यादव की सरकार में इस पार्क में इंट्री की कोई फ़ीस नहीं निर्धारित थी

लखनऊ ऐतिहासिक स्थली जहां पहले से ही ऐतिहासिक इमारतें बनी है और गोमती नदी जिसके  दोनों तरफ लखनऊ शहर बसा हुआ और इस गोमती नदी के दोनों किनारों पर एक खूबसूरत पार्क बना दिया,समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नदी के दोनों किनारों पर हरियाली से भरपूर ताजगी का एहसास दिलाता लखनऊ शहर नफासत और नजाकत से भरपूर अदब के लखनऊ में यहां घूमने वालों लोगों से पूछा गया कि शायद उनके मुंह से यही निकला “यह लंदन नहीं लखनऊ है ” लखनऊ गोमती रिवरफ्रंट यह लखनऊ शहर वैसे तो पर्यटन के लिए बहुत ही ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है यहां की तहजीब से पूरी दुनिया कायल है लेकिन इन खूबसूरत इमारतों को और खूबसूरत बना दिया लखनऊ रिवर फ्रंट ने, लखनऊ रिवर फ्रंट पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है इस खूबसूरत हरे भरे पार्क को समाजवादी पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री  श्री अखिलेश यादव जी ने 2016 में इसका उद्घाटन कर लखनऊ को और भी खूबसूरत बना दिया ,इस पार्क को बनाने के दो तरह की खास बातें एक इससे पर्यटन को बढ़ावा देना और दूसरा गोमती नदी का कायाकल्प करना आप  समझ सकते हैं कि नदी के दोनों किनारों पर सुंदर पार्क बनेगा तो इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और इसके दोनों छोरों पर रेस्टोरेंट आदि सुविधा हो भी जाएगी लोग आएंगे तो इस नदी को  देखरेख के लिए अलग से पैसा नहीं लेना पड़ेगा

How to Reach Gomti Riverfront : गोमती रिवरफ्रंट पार्क कैसे पहुंचे

हाउ टू रीच गोमती रिवरफ्रंट पार्क गोमती रिवरफ्रंट कैसे पहुंचे यह पार्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है और गोमती नदी के दोनों किनारों पर बना है या लखनऊ का बड़ा पार्क लखनऊ के 6 किलोमीटर परिमाप में बना हुआ है यह अंबेडकर पार्क के समीप है यहां पहुंचने के लिए आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो ,बस से आ सकते हैं 5 किलोमीटर दूरी पर बना यह पार्क चारबाग से और कैसरबाग बस स्टेशन से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है फैजाबाद रोड पॉलिटेक्निक से लोहिया पथ से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है रिवरफ्रंट के समीप कुछ प्रसिद्ध है प्रतीक हैं गोमती रिवर फ्रंट के चंद कदमों पर अंबेडकर पार्क, 1090 चौराहा, जियामऊ ,राम मनोहर लोहिया पार्क ,ताज होटल ,लखनऊ मरीन ड्राइव

Opening Time of Riverfront:पार्क के खुलने का समय

सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है,  प्रति व्यक्ति शुल्क Rs10 है पार्क के समीप पार्किंग की सुविधा है और व्यावसायिक कैमरे का शुल्क 3 घंटे के लिए Rs250 प्रति कैमरा है

गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ में क्या-क्या है?

गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ में क्या-क्या है?, इस पार्क में खूबसूरत पेड़ पौधे और आपको सुकून देने वाली हरियाली के बीच दरिया की तरह बहती गोमती नदी,नदी के किनारे पर लगी स्टील की रेलिंग जिसे आप हाथों से पकड़ कर पानी को निहार सकते हैं इस पार्क के मुख्य गेट पर उत्तम पार्किंग व्यवस्था है और जब आप पार्क के मुख्य गेट से पार्क की तरफ बढ़ोगे,खूबसूरत सीढ़ियां देखेंगे,आप यह नजारा देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा और जैसे-जैसे सीडीओ से उतरेंगे तो नजारा कुछ और ही बदलने लगता है सीडीओ के बीच लगे हरे भरे पौधे आपका स्वागत करते हुए नजर आते हैं जिन्हें कई आकृतियों में है और वहीं पर आपके छोटे-मोटे स्टाल पर खाने का चटपटा स्वाद भी मिलेगा भेलपुरी, गोलगप्पे,खिलौने,गुब्बारे के स्टाल भी दिखेंगे आप जब और आगे बढ़ेंगे तो खूबसूरती बिखरा हुआ यह पार्क जहां आप अपने दोस्तों अपने परिवार के साथ आ सकते हैं,सुकून के पल,मस्ती के पल,खुशी के पल यहां बिता सकते हैं और अच्छा समय गुजार सकते हैं, बैठने के लिए सीट लगी हुई हैं और हरी भरी घास पर भी आप बैठ सकते हैं यहां पर खेल भी खेल सकते हैं पार्क में नदी में गिरते पानी का झरना रंगीन झरना  रात के समय बहुत ही खूबसूरत लगता है रात के समय पार्क में खूबसूरत लाइटिंग लगी हुई है जो की बहुत ही खूबसूरत लगती है रात के समय का नजारा कुछ अलग ही दिखता है  जैसे आप सोच रहे हो कि आप लंदन की थेम्स नदी के किनारे पर सैर कर रहे हैं नदी के किनारो पर बने सफेद कलर के गुंबद दी इमारतें अपने आप में एक नवाबों की पहचान दिलाती लखनऊ की पहचान दिलाती हुई अंदर बनी सीटों पर बैठकर नदी के कोलाहल का आनंद ले सकते हैं

From the Other Side of Riverfront:नदी के दूसरे छोर से

 

नदी के दूसरे छोर पर  रिवर फ्रंट के दूसरे छोर यानी की 1090 चौराहे की ओर बहुत ही खूबसूरत नजारे हैं जहां पर अनेक प्रकार के पेड़ लगे हैं और जो साइकिल ट्रैक बना हुआ है उसके दोनों किनारो पर कतारो में लगे हुए पाम के पेड़ और भी खुबसूरती बिखेरता  हैं हम जैसे-जैसे आगे बढ़ते हैं तो वहां पर कमल सरोवर बना हुआ है ,और बगल में बना हुआ फिश फाउंटेन जहां पर रंगीन है फाउंटेन आप देखेंगे तो मन खुश हो जाएगा उसके आगे जब हम धीरे-धीरे बढ़ते हैं तो हमें फूलों की घाटी नजर आती है जहां पर जाड़े के महीने में फूल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं आपका देखने का नजारा ही अलग है उसके बाद जब हम और आगे बढ़ते हैं तो बच्चों के लिए नए तरीके के खेलने वाले एक्सरसाइज करने

वाले इंस्ट्रूमेंट लगे हुए हैं जहां आप अपने बच्चों के साथ-साथ आप भी इन खेलों का पूरा आनंद उठा सकते हैं चक्कर गिन्नी भी लगी है और झूले भी लगे हुए हैं और एक बहुत बड़ा फाउंटेन भी लगा हुआ है जिसे आप देखेंगे यह सब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी ने बनवाया यहां पर एक क्रिकेट स्टेडियम भी बना हुआ है और उसके चारों तरफ रनिंग रोड बनी है जिस पर लोग मॉर्निंग वॉक के समय टहलने भी आते हैं और बहुत कुछ चीज यहां पर हैं आप रिवर फ्रंट लखनऊ जब आए तो रिवरफ्रंट को घूमे

 

“मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में है”

Exit mobile version