Dimple Yadav: डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से करेंगे नियमांकन
डिंपल यादव पहुंची नेता मुलायम सिंह यादव जी की समाधि स्थल पर, साथ में अखिलेश यादव भी मौजूद ने नेताजी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, आशीर्वाद लेकर मैंपुरी के लिए हुई रवाना।पिछले वर्ष नेता जी के मुलायम सिंह का देहांत हो जाने के बाद, मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन करने से पहले अखिलेश यादव और डिंपल यादव पहुंचे थे नेताजी की समाधि स्थल पर, समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आशीर्वाद लेकर किया था नामांकन,
मैनपुरी सीट नेताजी जहां से लगातार सांसद रहे, आज पुन अखिलेश यादव जी के साथ डिम्पल यादव मुलायम सिंह यादव जी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देकर सीधे मैनपुरी कलेक्ट के लिए होंगी रवाना। जहां पहुंचकर करेंगे पर्चा दाखिल, तो जैसा कि आपको बता दें कि मैनपुरी जाते वक्त बड़ी ही सादगी के साथ काफिला निकलता हुआ नजर आया, साथ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव जी के साथ मैनपुरी के जिला अध्यक्ष पूर्व मंत्री आलोक सके जी भी मौजूद , और आपको पता दे कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का यह गढ़ मैनपुरी जिसमें पांच विधानसभा आती है। जसवंत नगर विधानसभा मुलायम सिंह यादव पहली बार मा चुनकर विधानसभा पहुंचे थे,मौजूदा समय जसवंत नगर सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय चाचा श्री शिवपाल सिंह यादव विधायक हैं । और इस काफिले के साथ में वह भी मौजूद हैं । सैफई परिवार के साथ तमाम सामाजवादी पार्टी समर्थक, नेता,कार्यकर्ता काफिले के साथ मैनपुरी पहुंच रहे हैं।नेताजी के इस मैनपुरी क्षेत्र में सभी जातियों का नेता जी के ऊपर भरोसा, विश्वासरहा है। वास्तव में लग रहा है कि इस बार श्रीमती डिंपल यादव अपनी ही जीत का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। जैसा कि इस समय डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट में आने वाले सभी विधानसभाओं में गांव की हर गली से होते हुए जगह-जगह महिलाओं, बहन, बेटियों, युवाओं, बुजुर्गों से मिलकर उनका दुख सुख की बात को समझती है,नेताजी की तरह कोई भी गांव का व्यक्ति हो या किसी कस्बे का सभी से मिलकर बहुत ही सलीनता पूर्वक बातचीत करते हुए, यह नेताजी की कर्मभूमि मैनपुरी लोकसभा सीट जहां नेताजी विकास की बात करें तो यहां पर शायद ही कोई चीज बाकी हो जो मैनपुरी में न बनी हो नेताजी ने अपने काम मैनपुरी के साथ-साथ प्रदेश और देश में भी किया है जिन्हें कोई गरीब नौजवान किसान मजदूर व्यापारी भूल नहीं सकता।