बदायूं पहुंचे शिवपाल सिंह यादव मंदिर में दर्शन कर,दरगाह में चादर चढ़ाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी पहुंचे बदायूं जहां जगह-जगह जनता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जैसे कि आपको बता दें, कि श्री शिवपाल सिंह यादव जी को बदायूं की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी में प्रत्याशी बनाया है। चाचा श्री शिवपाल सिंह यादव जी का स्वागत जाते समय रास्ते में, उनके चाहने वाले,आम जन और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। श्री शिवपाल सिंह यादव जी के साथ में उनके सुपुत्र श्री आदित्य यादव जी भी थे।
मा.पूर्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने सबसे पहले जिला बदायूं के जाजपुरा स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे और वहां जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। और उसके बाद बड़े सरकार की मजार पर चादर पोसी कर सिराज-ए-अकीदत पेश की और देश में अमन व शान्ति के लिए दुआ मांगी। मा श्री शिवपाल सिंह यादव जी बदायूं पहुंचे,वहां नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जब कासगंज पहुंचे मां श्री शिवपाल सिंह यादव जी का कासगंज में मुकुट पहना करके जोरदार स्वागत किया गया। नेताजी अमर रहे! शिवपाल यादव जिंदाबाद। के जय कारो की गूंज जोर-जोर से सुनाई दी चाचा श्री शिवपाल सिंह यादव जी को आगामी लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दिलाने के का वादा करते हुए आम जन के साथ कार्य कर्ताओं ने उन्हें दिल्ली भेजने का निर्णय लिया और चाचा श्री शिवपाल सिंह यादव जी के साथ-साथ आदित्य यादव जी का भी जोरदार स्वागत किया।