Lohia Park :डा राम मनोहर लोहिया पार्क लखनऊ
डा राम मनोहर लोहिया पार्क लखनऊ

डा राम मनोहर लोहिया पार्क समाजवादी पार्टी विचारक डा राममनोहर लोहिया जी के नाम पर समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव जी ने अपने कार्यकाल में निर्माण करे था और इसे जानता को लोहिया जी जयंती पर 2005 आम जानता को सौंप दिया लोहिया पार्क कुल 76 एकड़ में बना हुआ है।
प्राकृतिक ऑक्सीजन केंद्र
लोहिया पार्क एक हरा-भरा ग्रीन पार्क है यहाँ हज़ारों की संख्या में अनेक प्रकार के पेड़ लगे है शहर के बीच यह पार्क लोगो को फ्री में ऑक्सीजन देता यहाँ सुबह शाम हाजतों की संख्या में लोग टहलने आते हैं ,पार्क में फूल झड़ियाँ,बांस की गली आदि चीजें हैं यहाँ आप अपने परिवार मित्रों के साथ घूमने आ सकते है लखनऊ का यह खूबसूरत पार्क आप का अपना पार्क है।
डा राममनोहर लोहिया पार्क स्थान
इस पार्क को लोग लोहिया पार्क के नाम से अधिक जानते है यह पार्क उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में लोहिया पथ गोमती नदी बैराज से महज़ 300 सौ मीटर दूरी पर स्थित है यहाँ चारबाग़ रेलवे स्टेशन से बस ,ऑटो ,से आसानी से पहुँच सकते हैं चारबाग़ से 7 किमी दूरी पर है फैजाबाद रोड (अयोध्या रोड) से 2 किमी दूरी लोहिया पथ लोहिया चौराहा पर स्थित है।
प्रवेश टिकट और पार्किंग
इसमें प्रवेश करने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये का टिकट पड़ता है और इसके 2 नंबर गेट के समीप ही पार्किंग की सुविधा है वाहाँ आप अपना वाहन बस,टैक्सी,कर,मोटरसाइकिल,साइकिल खड़ी कर सकते हैं जिसका शुल्क निर्धारित है।
क्लॉक टावर
लोहिया पार्क में गेट नंबर 2 प्रवेश द्वार पर एक क्लॉक टावर बना हुआ है जिसने एक बड़ी घड़ी लगी है और उसी के बग़ल में एक सभा स्थल भी बना हुआ है जहां पर कभी कभी सभाएँ इवेंट है।
लोहिया पार्क में प्रवेश करते ही
लोहिया पार्क में जब आप प्रवेश द्वार से पार्क में प्रवेश करते हैं तो एक पैदल पथ (road) शुरू होता है उस पथ से सीधे जाने पर डा राम मनोहर लोहिया जी प्रतिमा पर आप पहुँच जाएँगे।
फिटनेस पॉइंट (स्थल)
लोहिया पार्क गेट नंबर 2 से प्रवेश करते ही बाईं और जो रास्ता (पैदल पथ) पर जब कुछ कदम आगे बढ़ते हैं तो बायें हाथ पर फिटनेस पॉइंट है जहां पर लोगो के लिए कई प्रकार के उपकरण लगे हुए हैं जहाँ लोग सुबह-शाम जॉगिंग करने के लिए आते है यह सेवा निःशुल्क है इसका कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।
रनिंग सिंथेटिक ट्रैक
इस फ़िटनेस पॉइंट के बग़ल में ही एक वॉकिंग,रनिंग सिंथेटिक ट्रैक बनी हुई है ।जिस पर आप वाक और रनिंग कर सकते है सड़क पर चलने से घुटनों पर दबाव पड़ता है,इस ट्रैक पर चलने से या दौड़ने से घुटनों में प्रेशर कम पड़ता है यह गास की तरह होता है।
झूले:बच्चों के खेलने के उपकरण
इस फिटनेस पॉइंट से दाहिनी ओर कुछ कदम बढ़ेंगे बढ़ेंगे तो वहाँ पर झूले लगे हुए हैं स्लाइडर, खेलने के बहुत सारे उपकरण लगे हैं।
पारिजात के पेड़
लोहिया पार्क में चार पारिजात के पेड़ लगे हुए हैं यहाँ तक पहुँचने लिए आप को प्रवेश द्वार से सिंथेटिक ट्रैक से दक्षिण दिशा से पश्चिम की और कुछ ही दूरी पर लगे हैं देखने बहुत ही आकर्षक लगते हैं ये बहुत लम्बे गगनचुंबी इमारत जैसे दिखते है इन्हें आप देखने ज़रूर जायें क्योंकि ये पेड़ हर जगह नहीं पाये जाते हैं।
डा राममनोहर लोहिया जी के विचार
इन पारिजात के पेड़ों के समीप ही लोहिया जी के कई विचारों से लिखी पट्टिका पत्थरों पर लगी हुई हैं।
समाजवादी महापुरुषों की जीवन गाथा भी यहीं पर लिखे हुए स्तंभ लगे हैं।
डा राममनोहर लोहिया जी की प्रतिमा :
लोहिया जी की प्रतिमा प्रवेश द्वार से सीधे जाने पर क़रीब 500 मीटर दूरी पर दायें ओर लगी हुई है प्रतिमा के पास चार स्तंभ बने हैं और प्रतिमा के सामने खूबसूरत पेड़ फ़ॉल्वर की क्यारियाँ सजी हुई हैं । प्रतिमा के समीप पारिजात का पेड़ जिसे नेता जी मुलायम सिंह यादव ने लगाया था।
झील(सरोवर)
लोहिया पार्क में एक बड़ी झील बनी है जिसने फव्वारा लगे हैं और इस झील में मछलियाँ भी हैं।
पैदल मार्ग पर बैठने के लिए बेंचेज
पैदल मार्ग पर बैठने के लिये थोड़ी-थोड़ी दूर पर बेंचेज लगी हुई हैं जहां अपने आप में ख़ूबरती बिखेरी हुई पर्यटकों को बैठने के लिए मजबूर कर देती हैं।
सेल्फ़ी पॉइंट
इसी मार्ग पर सेल्फ़ी पॉइंट भी बना हुआ है।