spsl.online

घोसी से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत INDIA गठबंधन की पहेली जीत

घोसी से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत INDIA गठबंधन की पहेली जीत

घोसी से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत INDIA गठबंधन की पहेली जीत

Image source:Facebook

उत्तर प्रदेश मऊ जिले की घोषी विधानसभा सीट से सुधाकर सिंह की ऐतिहासिक जीत जो हुई ,जिसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 124 427 वोट मिले जो की 42759 वोटो से जीत हासिल की, वहीं भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को महज 81668 वोट मिले।जैसा कि आप को बता दें कि इस सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दारा सिंह चौहान ने चुनाव लड़ा,और जीत कर विधायक बने थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर बाद में भाजपा में शामिल हो गए,और भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चाचा श्री शिवपाल सिंह यादव जी घोषी की मतगणना के एक  दिन पहले मैनपुरी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।और उन्होंने घोसी चुनाव की एक बात की बताया कि कल मतगणना होने वाली है जिसमें चाचा श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने कहा था की घोसी चुनाव भी मैनपुरी मॉडल पर लड़ा गया है और जब रिजल्ट आएगा तो ऐतिहासिक रिजल्ट होगा जैसा कि मैनपुरी में नेताजी के न रहने पर हमने सोचा नहीं था कि मैनपुरी की जनता ऐतिहासिक रिजल्ट हासिल करेगी ।और  एसा हुआ घोसी विधानसभा का परिणाम ऐतिहासिक जीत भी हुई जैसा कि श्री शिवपाल सिंह यादव जी का अनुमान था। इस चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी  चुनावी रणनीति चाचा श्री शिवपाल सिंह के साथ  चाचा शिवपाल सिंह यादव  साथ एक रणनीति  के साथ समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने मिलकर गांव गली मोहल्ले  चौखट पर जा जा कर माताओ ,बहनों और घोसी की जनता से वोट की मांग की जिसका नतीजा घोसी से सुधाकर सिंह की जीत गये।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी ने कहा है की घोसी की जीत इंडिया गठबंधन की जीत हुई है, जहां इंडिया गठबंधन के दलों ने भी घोसी में जाकर काम किया है, और यह जीत हासिल कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने घोसी में हुए विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, कि यह चुनाव घोसी का चुनाव नहीं है, यह चुनाव सुधाकर सिंह जी की जीत का चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश का चुनाव है । इस चुनाव को पूरा देश देख रहा है यह इंडिया गठबंधन का चुनाव है और घोसी  की जनता ने सुधाकर सिंह को जिताकर इंडिया गठबंधन को जिताया है।मैं घोसी की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और  बहुत-बहुत बधाई देता हू ।

Exit mobile version